Share Market Update : शेयर बाजार की फिर सप्ताह की निराशाजनक शुरुआत

0
95
Share Market Update : शेयर बाजार की फिर सप्ताह की निराशाजनक शुरुआत
Share Market Update : शेयर बाजार की फिर सप्ताह की निराशाजनक शुरुआत

सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से लुढ़के, चार दिन की तेजी थमी

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी शेयर बाजार ने एक बार फिर सप्ताह की निराशजनक शुरुआत की। सोमवार को बाजार खुलते ही निवेशकों की तरफ से मुनाफा वसूली के चलते बिकवाली देखी गई। दिन के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 83,606.46 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,517.05 अंक पर बंद हुआ।

सोमवार को एक तरफ जहां शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दी वहीं इस बीच, बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स 3.2 प्रतिशत बढ़कर 12.78 पर बंद हुआ। पूंजी बाजार की कमजोरी और हाल ही में रुपए में हुई तेजी के कारण मुनाफावसूली और लंबी अवधि के लिए निकासी को बढ़ावा मिलने से रुपया 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.70 के आसपास कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।

बैंक शेयरों में दिखाई दी मजबूती

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। बढ़त वाले शेयरों में ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व और आयशर मोटर्स में खरीदारी देखी गई।

पिछले सप्ताह रही थी शानदार तेजी

पश्चिम एशिया में लगातार शांति होने और विदेशी निवेशकों के द्वारा जोरदार खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार ने बीते सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत निराशाजनक रही लेकिन मंगलवार को रिकवरी करते हुए शेयर बाजार में तेजी आई जोकि शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 84,058.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 333.48 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 84,089.35 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.80 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 25,637.80 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 85.48 (अनंतिम) पर बंद हुआ।