Steal Money from Pocket: नागरिक अस्पताल मे व्यक्ति की जेब से तीस हजार चोरी

0
66
Steal Money from Pocket
Steal Money from Pocket
  • दवाइयों के काउंटर पर लाइन में लगने के दौरान दिया वारदात को अंजाम

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Steal Money from Pocket: सिविल लाइन थाना पुलिस नेनागरिक अस्पताल में दवाइयों वाली लाइन में लगे व्यक्ति की जेब से किसी व्यक्ति द्वारा तीस हजार रुपये निकालने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

जेब से नगदी को निकाल लिया

गांव मुआना निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नागरिक अस्पताल में दवाई लेने आया हुआ था। चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाइयां लेने के लिए दवाई काउंटर की लाइन में लगा हुआ था। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठा कर उसकी जेब से तीस हजार रुपये की नगदी को निकाल लिया।

लगे संदिग्ध व्यक्ति को संभाला Steal Money from Pocket

दवाई लेने के बाद उसने भीड़ से निकल कर अपनी जेब को संभाला तो तीस हजार रुपये की राशि गायब थी। उसने उसके पीछे लाइन मे लगे संदिग्ध व्यक्ति को संभाला तो वह भी गायब था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने राकेश की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

फिलहाल मामला दर्ज Steal Money from Pocket

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि पीडि़त दवाई लेने के लिए लाइन मे लगा हुआ था। उसी दौरान किसी ने जेब से राशि को चोरी कर लिया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में