ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में आएगी तेजी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 30 बीडीपीओ को स्टेशन अलॉट कर दिए गए है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने बीडीपीओ को यह पहली पोस्टिंग दी है। 30 बीडीपीओ को स्टेशन अलॉट होने से अब ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी।
दीपांशु जिंदल होंगे जगाधरी के बीडीपीओ
दीपांशु जिंदल को यमुनानगर का जगाधरी, रोहन दहिया को रोहतक का लाखनमाजरा, शिखा को रोहतक का सांपला, सुनीता को रेवाड़ी का जाटूसाना, शीतल को गुरुग्राम का फरूखनगर, अंकित को हिसार-2, सुखप्रीत सिंह को फतेहाबाद का भट्टू कलां, शीतल गुलिया को पानीपत, ऋतु को कैथल का कलायत मुकुल दहिया को रोहतक का महम, स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा को सिरसा का नाथूसरी चौपटा ब्लॉक अलॉट हुआ है।
घरौंडा बीडीपीओ की जिम्मेदारी सोमवीर खटकड़ को
सोमवीर खटकड़ को करनाल का घरौंडा, सौरभ उपाध्याय को रेवाड़ी, अश्विनी कुमार को रोहतक का कलानौर, ईशान शर्मा को महेंद्रगढ़ का नांगल चौधरी, आदित्य श्योराण को हिसार का आदमपुर, शिखा को करनाल का निसिंग, आरती को फरीदाबाद का तिगांव, सिमरन को कैथल का पूंडरी, भारती को झज्जर, सचिन को महेंद्रगढ़ का सीहमा, फैनी को अंबाला का साहा ब्लॉक अलॉट किया गया है।
मोनिका होंगी करनाल की बीडीपीओ
सचिन कुमार को सिरसा का ऐलनाबाद, अभिषेक आनंद को यमुनानगर का प्रतापनगर, मोनिका को करनाल, सत्येंद्र सिंह बैनीवाल को भिवानी का बवानी खेड़ा, विशाल आजाद को नूंह का नगीना, राघव को पंचकूला का बरवाला, प्रियंका रावत को फरीदाबाद, शुभम को अंबाला का शहजादपुर ब्लॉक दिया गया है।
ये भी पढ़ें : हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में आज सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत