Panchkula News: ताऊ देवीलाल स्टेडियम का निरीक्षण करने पंचकूला पहुंचे खेलमंत्री गौरव गौतम

0
150
Panchkula News: ताऊ देवीलाल स्टेडियम का निरीक्षण करने पंचकूला पहुंचे खेलमंत्री गौरव गौतम
Panchkula News: ताऊ देवीलाल स्टेडियम का निरीक्षण करने पंचकूला पहुंचे खेलमंत्री गौरव गौतम

खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा के खेलमंत्री गौरव गौतम आज सुबह पंचकूला पहुंचे। यहां पर उन्होंने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर खेलमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रेक्टिस करने वाले एथलीट और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रेक्टिस के दौरान आने वाली उनकी समस्याओं को सुना। खामियां मिलने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने एक्शन लेते हुए ताऊ देवीलाल स्टेडियम के जिला खेल अधिकारी सहित एक दर्जन से अधिक कोच और स्टाफ को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया।

खिलाड़ी बोले- खाने की व्यवस्था ठीक

खिलाड़ियों ने समस्या बताते हुए कहा कि सरकार की तरफ से मिलने वाली ज्यादातर सुविधाओं का लाभ उन्हें यहां नहीं मिल रहा है। खिलाड़ियों के सामान और उनके खाने की व्यवस्था ठीक नहीं है। इस पर उन्होंने कुछ अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर फटकार लगाई।

15 दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के बाद मिली खामियों को लेकर खेल मंत्री ने सभी अधिकारियों को 15 दिन का टाइम दिया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को अल्टीमेट देते हुए कहा, अगर 15 दिन में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार