मुरथल: 3 दोस्तों को खाने का स्वाद पड़ा महंगा, जान देकर चुकाई कीमत

0
337
Road Accident near Bhigan Toll
Road Accident near Bhigan Toll

आज समाज डिजिटल, Sonipat News:
नेशनल हाईवे-44 पर भिगान टोल के पास एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार टोल के पास डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार चार दोस्तों में से 3 की मौत हो गई। सभी दिल्ली के थे। वे मुरथल ढाबा पर खाना खाने के लिए आए थे।

खाने का शोक ले आया मौत के द्वार

Road Accident near Bhigan Toll
Road Accident near Bhigan Toll

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली निवासी जितेंद्र, अंकित ,गौरव व एक अन्य साथी गौरव यह चारों अपनी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से मुरथल धाबों पर घूमने वह खाना खाने के लिए आए थे, लेकिन गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल के पास एक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि जितेंद्र, अंकित और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य साथी गौरव की हालत गंभीर है।

नर्सिंग स्टाफ में काम करते थे दो लोग

मृतक के परिजनों ने बताया कि यह चारों दोस्त मुरथल ढाबा पर खाना खाने के लिए आए थे, लेकिन एनएचएआई की लापरवाही के कारण यह हादसे का शिकार हो गए। जो भिगान टोल के पास डिवाइडर बनाया गया है उस पर कोई सांकेतिक चिह्न नहीं है। इससे पता चल पाए कि यहां डिवाइडर है और इसी कारण हादसा हुआ है। जितेंद्र और गौरव एक हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ में काम करते थे, तो अंकित प्राइवेट जॉब करता था।

मामले की कर रहे जांच: एसएचओ

वहीं थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी भिगान टोल पर एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी तेज रफ्तार से थी और डिवाइडर से टकराने के बाद हादसा हुआ है। गाड़ी में सवार जितेंद्र, अंकित और गौरव की मौके पर मौत हो गई है। वहीं अन्य साथी गौरव गंभीर रूप से घायल है। यह चारों मुरथल ढाबा पर खाना खाने और घूमने के लिए आए थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE