Sitaare Zameen Par Day 21 Collection: 3 हफ्ते… 150 करोड़ पार… और अब भी रफ्तार जारी

0
69
Sitaare Zameen Par Day 21 Collection: 3 हफ्ते... 150 करोड़ पार... और अब भी रफ्तार जारी
आज समाज, नई दिल्ली: Sitaare Zameen Par Day 21 Collection: आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन पूरे कर लिए हैं और ताज़ा आंकड़े बता रहे हैं कि सुपरस्टार का मैजिक अब भी बरकरार है।
20 जून को रिलीज़ हुई इस इमोशनल ड्रामा फिल्म ने अब तक कुल 153.87 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। तीसरे हफ्ते में हल्की गिरावट के बावजूद आमिर की फिल्म ने काजोल की ‘मां’ और अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्मों को बैकफुट पर धकेल दिया है।

3 साल बाद कमबैक  

आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें आमिर के साथ नजर आईं जेनेलिया देशमुख। लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी जान हैं – डाउन सिंड्रोम से जूझते 10 रियल बच्चे, जिन्हें आमिर ने एक्टिंग नहीं, रियल फील लाने के लिए खुद चुना।

कमाई का ग्राफ  

पहला हफ्ता: ₹88.9 करोड़
दूसरा हफ्ता: ₹46.5 करोड़
19वां दिन: ₹1.91 करोड़
20वां दिन: ₹1.17 करोड़
21वां दिन (अनुमान): ₹70 लाख
कुल भारत में कमाई: ₹153.87 करोड़