(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या पी. जी. महाविद्यालय में आज शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ हवन यज्ञ के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, महाविद्यालय निदेशक मेजर सुबे सिंह, प्राचार्य डा० अविनाश कम्बोज, सुरेन्द्र शर्मा व प्रो. के एल कासनिया सहित सभी स्टाफगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्राओ ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की।
प्राचार्य ने सभी छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने महाविद्यालय की समय-सारणी व अनुशासन के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया। द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओ ने नव-आंगुन्तक छात्राओ का तिलक लगाकर महाविद्यालय प्रांगण में स्वागत किया। हवन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस उत्सव में सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़े : Happetite disease : हेपेटाइटिस साइलेंट किलर, इसकी समय पर पहचान व रोकथाम जरूरी: डॉ. जेपी राजलीवाल