Shanata Paul Arrest News: कौन हैं मॉडल शांता पॉल? जो फर्जी दस्तावेजों के साथ हुई गिरफ्तार

0
223
Shanata Paul Arrest News: कौन हैं मॉडल शांता पॉल? जो फर्जी दस्तावेजों के साथ हुई गिरफ्तार

आज समाज, नई दिल्ली: Shanata Paul Arrest News: ग्लैमर की दुनिया में चमकने वाली कई हस्तियों की ज़िंदगी के पीछे की परछाइयां अक्सर चौंकाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है बांग्लादेशी मॉडल और एक्ट्रेस शांता पॉल के साथ, जिन्हें हाल ही में कोलकाता पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी के साथ गिरफ्तार किया है। अब सवाल उठ रहा है – आखिर कौन हैं शांता पॉल? क्या है उनकी कहानी? और कैसे पहुंचीं वो इस कानूनी विवाद तक? चलिए जानते हैं इस हसीना के ग्लैमरस से लेकर गिरफ्तारी तक के सफर की पूरी कहानी:

मॉडलिंग से शुरू किया था सफर

बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली शांता पॉल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने एक मशहूर प्रतियोगिता ‘फ्रेश लुक’ जीतकर ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा। यहीं से उनके लिए मॉडलिंग के नए रास्ते खुले। 2019 में उन्होंने ‘मिस एशिया ग्लोबल’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें 24 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था। शांता ने न सिर्फ टॉप 5 में अपनी जगह बनाई, बल्कि “Miss Beautiful Eyes” का खिताब भी अपने नाम किया।

एक्टिंग की दुनिया में भी बनाई पहचान

मॉडलिंग के बाद शांता पॉल ने टीवी कमर्शियल्स, फैशन शोज़ और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने साउथ और बंगाली फिल्मों में काम किया है। साथ ही वो ‘Cine Hitz’ जैसे टॉक शो को भी होस्ट कर चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई, और सोशल मीडिया पर वो एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं।

सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव

शांता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और फिटनेस वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था।

शांता पॉल की लाइफ में अचानक आया भूचाल

शांता पॉल की लाइफ में अचानक तब भूचाल आ गया जब कोलकाता पुलिस ने उन्हें फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, शांता बांग्लादेशी नागरिक हैं लेकिन वो पिछले काफी समय से कोलकाता में अवैध रूप से रह रही थीं।

उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और वोटर ID बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

कानूनी पेंच में फंसी ग्लैमरस लाइफ

पुलिस हिरासत में चल रहीं शांता पॉल इन दिनों काफी तनाव में और परेशान बताई जा रही हैं। जहां एक तरफ उनका चमकदार करियर और सोशल मीडिया की चकाचौंध है, वहीं अब उन पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान