Delhi Breaking News : नए केस में फंसे आप के वरिष्ठ नेता

0
67
Delhi Breaking News : नए केस में फंसे आप के वरिष्ठ नेता
Delhi Breaking News : नए केस में फंसे आप के वरिष्ठ नेता

दो हजार करोड़ रुपए के घोटाले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर एसीबी ने दर्ज की एफआईआर

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो चुकी है लेकिन अभी भी इसके नेताओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक के बाद एक घोटाला उजागर हो रहा है और आम आदमी पार्टी के नेता उन घोटालों में फंसते नजर आ रहे हैं। आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ पहले ही भ्रष्टाचार के कई मामलों में जेल की सजा काट चुके हैं।

वर्तमान में ये तीनों नेता जमानत पर बाहर हैं लेकिन एक बार फिर से भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली के सरकारी स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला दर्ज किया। आम आदमी पार्टी की सरकार में मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री और सत्येंद्र जैन पीडब्ल्यूडी मंत्री थे।

दो हजार करोड़ रुपए के घोटाले में फंसे दोनों नेता

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षा भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये क घोटाला सामने आया था। दोनों के खिलाफ स्कूलों में क्लासरूम बनवाने में अत्यधिक लागत को लेकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। कथित तौर पर परियोजना को आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को दिया गया था। साथ ही निर्धारित समय अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।

एसीबी के अनुसार, केंद्रीय सतर्कता आयोग के मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट में प्रोजेक्ट में कई गड़बड़ियों को ओर इशारा किया गया था। इस रिपोर्ट को करीब तीन वर्षों तक दबाकर रखा गया। सक्षम प्राधिकारी से धारा 17-ए पीओसी अधिनियम के तहत परमिशन मिलने के बाद केस दर्ज किया गया।

भाजपा ने यह आरोप लगाया था

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वर्ष 2019 में कई सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण में वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ने प्रति क्लासरूम 28 लाख रुपये खर्च किए, जबकि एक क्लासरूम के निर्माण में 5 लाख रुपये लगते हैं।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे : ट्रंप

ये भी पढ़ें : Investment Planning : महंगाई के बावजूद सुरक्षित भविष्य के लिए इस तरह करें निवेश