Security Arrangements for CET Exam: पुलिस द्वारा सीईटी परीक्षा में किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0
94
Security Arrangements for CET Exam
Security Arrangements for CET Exam
  • होटल, पीजी, साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानों पर निगरानी
  • आठ यातायात नाकों सहित 26 पुलिस नाके  लगाए
  • संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Security Arrangements for CET Exam: पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने सीईटी परीक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारी, क्राइम यूनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी होटल, पीजी, साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानों पर सघन जांच अभियान चला कर कड़ी निगरानी रखी जाए। वहीं पुलिस संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रख रही है। सीईटी  परीक्षा को लेकर जिला जींद  पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। सुरक्षा योजना तैयार कर परीक्षा केंद्रों व उनके आसपास निगरानी और पुलिसबल की तैनाती सुनिश्चित की गई  है।

जिला में 35 लोकेशन पर 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए

परीक्षा के लिए जिला में 35 लोकेशन पर 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सुरक्षित माहौल में व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। जिला जींद में आठ यातायात नाकों सहित 26 पुलिस नाके  लगाए गए है ।जिला में 1260 जवान व अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह  आईपीएस ने इसको लेकर सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी,  क्राइम यूनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज को सावधानी व सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह आईपीएस ने यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी ट्रैफिक  व प्रबंधक अफसर यातायात को कड़े निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध Security Arrangements for CET Exam

जिसमें परीक्षा के दौरान शहर व आसपास के क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारु और सुदृढ़ रखें ताकि आने जाने वाले विद्यार्थियों व आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े । जिला पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा केंद्रों व आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।

तैनात सभी पुलिसकर्मियों द्वारा पूरी सावधानी बरतते हुए वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही यातायात थाना प्रभारी व जोन इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखें ताकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों व आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो।

कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें : एसपी

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने ने परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले परिजनों से अपील की है कि जिले में कानून एवं व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें। वहीं अपने निजी वाहन से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा ना करके पार्किंग में ही खड़ा करें।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में