Panchkula News: पंचकूला में आज और कल स्कूल रहेंगे बंद

0
119
Panchkula News: पंचकूला में आज और कल स्कूल रहेंगे बंद
Panchkula News: पंचकूला में आज और कल स्कूल रहेंगे बंद

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया फैसला
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में 2 दिन तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए है। यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होंगे। प्रशासन ने यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया है। देश के कई सीमा लगते राज्यों में भी स्कूलों को बंद कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों समेत सेहत विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

डीसी और डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें। पुलिस की पांच क्विक रिस्पांस टीमें पंचकूला के अलावा कालका, पिंजौर, बरवाला, मोरनी और रायपुररानी पर नजर रख रही हैं। सभी नाकों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हर संदिग्ध वाहनों की पुलिस जांच कर रही है। शहर के नाकों पर पर पुलिस तैनात है। इसमें चंडीगढ़ की ओर जाने वाले इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, माजरी चौक, जीरकपुर-पंचकूला बैरियर सहित कालका, बरवाला और रायपुररानी सहित सभी जगहों पर पुलिस नजर रख रही है।

गुरुवार रात रहा ब्लैकआउट

गुरुवार को रात पूरे जिले में सुबह तक ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। यहीं नहीं शहर में जहां कही भी जनरेटर और इनवर्टर के जरिए सप्लाई चल रही थी। पुलिस ने पहुंचकर घरों और बाजारों की बिजली बंद कराई। पंचकूला डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस की एक बटालियन भी तैयार रखी गई है। पंचकूला पुलिस की ओर से शहर में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे के अलावा बॉडी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

पुलिस की टीमें हाई अलर्ट मोड पर

डीसीपी ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी स्थिति में धैर्य बनाए रखें, अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत सूचनाओं पर विश्वास करें। पंचकूला डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस की टीमें हाई अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस की जिप्सी, राइडर टीमें गश्त कर रही हैं। सेक्टरों और अन्य रिहायशी इलाकों में आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 12 मई तक बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार न संविधान मानती और न ही संवैधानिक संस्थाओं को: सीएम नायब सैनी