Schools will be Closed on 26 and 27: हरियाणा में 26 और 27 को सभी स्कूलों की छुट्टी

0
126
Schools will be Closed on 26 and 27
Schools will be Closed on 26 and 27
  • जींद में शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जिन स्कूलों में सेंटर नही, उनकी भी छुट्टी

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Schools will be Closed on 26 and 27: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। जिन स्कूलों में सीईटी का सेंटर नही आया है, वहां भी छुट्टी रहेगी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा वीरवार को सीआरएसयू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं है वहां स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा था लेकिन वह दो दिन की छुट्टी की घोषणा करते हैं। चाहे सेंटर हो या नहीं हो। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद करने की बात पर महिपाल ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पता नही है कि आज जमाना तेजी से बदल रहा है। वह पुराने खयालात से बाहर निकलें।

बदलाव की जरूरत

छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा मिले, इसके तहत बदलाव किए जा रहे हैं। जहां बदलाव की जरूरत है वहां किए हैं और जहां बच्चों की संख्या नहीं है वहां कोर्स बंद किए हैं और जहां बच्चों की संख्या हैए वहां कोर्स चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी में रेग्यूलर फैकल्टी को लेकर महिपाल ढांडा ने कहा कि रेग्यूलर फैकल्टी हैं बस इतना कह सकते हैं कि कुछ कमियां हैं और इन कमियों को दुरुस्त करने को लेकर वह आए हैं।

कमियों को दूर करने के प्रयास Schools will be Closed on 26 and 27

कुलगुरु और कुलसचिव दोनों ही इन कमियों को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। सुभाष बराला के बेटे को लॉ ऑफिसर लगाने के सवाल पर महीपाल ढांडा ने कहा कि क्या नेताओं के बेटे को पढ़ाना छोड़ दें। नेता होना जुर्म नहीं है। उनका बच्चा अपनी मेहनत से पढ़ा है और अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में