Jind News: जींद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल होंगे बंद

0
98
Jind News: जींद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल होंगे बंद
Jind News: जींद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल होंगे बंद

जांचें जाएंगे सभी प्राइवेट स्कूलों के दस्तावेज
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी प्राइवेट स्कूलों के दस्तावेजों की जांच करेंगे। अगर कोई स्कूल संचालक दस्तावेज या दूसरी जानकारी देने में आनाकानी करता है है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी स्कूलों के मान्यता से संबंधित दस्तावेजों की जांच करें।

उप जिला शिक्षा अधिकारी किरण ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्कूल शिक्षा मुख्यालय को पत्र लिखा हुआ है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निजी स्कूलों के दस्तावेज जांचने और मान्यता से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बंद होने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को नजदीकी सरकारी स्कूल में करवाएं प्रवेश

किसी स्कूल के पास मान्यता से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, तो ऐसे स्कूल को तत्काल बंद करने की कार्रवाई करें और उनके विद्यार्थियों का प्रवेश नजदीकी राजकीय स्कूलों में दिलवाएं। अगर कोई गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद करने में आनाकानी करता है, तो थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए तत्कालीन पुलिस कार्रवाई अमल में लाएं।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे : ट्रंप

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 3 दिन तक बारिश की संभावना, आंधी-तूफान का भी चेतावनी