Samarjitsinh Gaekwad : रॉयल लाइफ जीता है ये भारतीय क्रिकेटर, दौलत, शान और रुतबे में सबको छोड़ा पीछे

0
82
Samarjitsinh Gaekwad : रॉयल लाइफ जीता है ये भारतीय क्रिकेटर, दौलत, शान और रुतबे में सबको छोड़ा पीछे
आज समाज, नई दिल्ली: Samarjitsinh Gaekwad : जब भी भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की बात होती है, तो दिमाग तुरंत विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारों की ओर दौड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी को पीछे छोड़कर एक रॉयल क्रिकेटर है, जिसके पास है 20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति, और जो दुनिया के सबसे बड़े महल का मालिक है?

सबसे रॉयल और रईस क्रिकेटर्स में शुमार

हम बात कर रहे हैं बड़ौदा के महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ की — जो ना सिर्फ क्रिकेट खेल चुके हैं, बल्कि भारत के सबसे रॉयल और रईस क्रिकेटर्स में शुमार हैं।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी

समरजीत सिंह गायकवाड़ का जन्म बड़ौदा के शाही परिवार में हुआ। उनके पिता महाराज रणजीत सिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ और मां शुभांगिनीराजे रॉयल बैकग्राउंड से थीं। दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद समरजीत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने बड़ौदा की ओर से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया और बाद में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी बने।

दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास 

समरजीत सिंह के पास है लक्ष्मी विलास पैलेस, जो न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास है। इस महल में 170 कमरे हैं। फैला है 3 करोड़ वर्ग फीट में। एंटीलिया भी इसके सामने छोटा लगता है।  महल में स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स, हॉर्स राइडिंग ग्राउंड और विशाल गार्डन जैसी सुविधाएं हैं। इसे बनवाने में 12 साल लगे थे और इसकी कीमत आज 24,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी जाती है।

जब चीता मैन की बेटी से हुई शादी

समरजीत सिंह ने शादी की राधिकाराजे से, जो खुद वांकानेर के शाही परिवार की राजकुमारी हैं। उनके पिता डॉ. रणजीतसिंह झाला, एक जाने-माने IAS अधिकारी और पर्यावरणविद् रहे, जिन्हें ‘भारत का चीता मैन’ भी कहा जाता है।

पत्रकारिता की दुनिया में भी पकड़ 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी राधिकाराजे ने पत्रकारिता की दुनिया में भी हाथ आजमाया और DTC बसों से सफर करने वाली इस सादगी भरी राजकुमारी ने जब बड़ौदा के युवराज समरजीत सिंह का दिल चुराया, तो वह रिश्ता सीधा राजमहल तक जा पहुंचा।

राधिकाराजे दिखावे से दूर

महारानी बनने के बाद भी राधिकाराजे दिखावे से दूर रहीं। उन्होंने अपना फोकस सोशल वर्क पर रखा। आज भी वो कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं और उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी काम कर रही हैं।

हर फील्ड में महाराज का जलवा

समरजीत सिंह ने 2014 में BJP जॉइन की थी, हालांकि राजनीति में बहुत एक्टिव नहीं रहे। अब उनका फोकस अपने पारिवारिक बिजनेस, पैलेस के मेंटेनेंस और सामाजिक कामों पर है।

यह भी पढ़ें: किस हैंडसम पर आया Sara Ali Khan का दिल? वायरल वीडियो ने मचाया तहलका