श्राद्धपक्ष और पितृपक्ष में भागवत सुनने से ही मोक्ष: प्रेम अगाधा

0
284
Salvation only by listening to Bhagwat in Shradh Paksha and Pitru Paksha
Salvation only by listening to Bhagwat in Shradh Paksha and Pitru Paksha

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
तहसील कैंप स्थित श्री आदर्श रामलीला ग्राउंड में श्री आदर्श जन सेवा समिति, प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर, श्री आदर्श रामला ड्रामाटिक क्लब की ओर से श्रीमद्भागवत कथा हो रही है। इसमें वृंदावन से आए प्रेम अगाधा महाराज अपनी सुंदर वाणी से भागवत कथा कथा सुना रहे हैं। सभी भक्तजन उनकी सुनाई कथा का आनंद ले रहे हैं।

श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई

कथा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी बुल्ले शाह ने शिरकत की। उन्होंने इस भागवत कथा के महत्व के बारे में भी बताया और यथासंभव इस यज्ञ में अपनी आहुति दी थी समिति की ओर से सभी सदस्यों द्वारा उनका यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया। कथा का जो प्रसंग महाराज द्वारा सुनाया गया उसमें उन्होंने वामन भगवान बबली कि जो लीला थी उसका वर्णन किया उन्होंने इस कथा में बताया कि किस तरह से दान ही शरीर का कल्याण है। महाराज द्वारा श्री कृष्ण जन्म व श्री कृष्ण की लीलाओं को भी विस्तार से बताया गया उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जी ने इस धरती पर क्यों जन्म लिया।

कथा में ये लोग रहे मौजूद

कथा के यजमान पंकज चौधरी व उनकी धर्मपत्नी अनुराधा रही। आदर्श जन सेवा समिति के प्रधान टिंकू नारंग, महासचिव मिंटू गंगवानी, विनोद सलूजा, भरत सचदेवा, टोनी, श्याम शर्मा, प्रीतम बत्रा, सोनू सलूजा, गोविंद सलूजा, यश माटा, दीपक सलूजा, पवन नारंग, पवन गंगवानी, महेंद्र गंगवानी, चिमनलाल सलूजा, जितेंद्र सलूजा, नरेश गंगवानी, तरुण सलूजा, तरुण चावला व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : प्रदेश सरकार बिजली में सुधार कर लोगों की सुविधाओं को बनाया आसान -बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

ये भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर लौटी अदिति

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर से

ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का हरियाणा में होगा नए संगठन का निर्माण

ये भी पढ़ें : करियर अवेयरनेस वर्कशॉप में किया जागरूक

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE