Sadhora News कन्फेक्शनरी की दुकान का ताला तोडक़र नकदी व सामान की चोरी

0
623
Sadhora News

साढौरा(Sadhora News) जैन धर्मशाला के पास स्थित दीया कन्फेक्शनरी की दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखी नकदी के अलावा खाने पीने का सामान चोर किया है। दुकानदार हन्नी सिंह ने बताया कि उसने एक माह पहले ही कन्फेक्शनरी की दुकान की है। बुधवार को रोजाना की तरह वह रात को दुकान बंद करके घर चला गया।

गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे उसे गुरुद्वारा पीर बुद्धुशाह के पाठी हरविन्द्र सिंह ने दुकान का शट्टर टूटा होने बारे सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचा तो शट्टर की एक साइड का ताला टूटा हुआ मिलने के अलावा दूसरी तरफ लोहे की रॉड से शुट्टर को उखाड़ रखा था। दुकानदार हन्नी सिंह द्वारा जांच करने पर गल्ले में रखी 25 सौ की नकदी के अलावा खाने पीने का सामान चोरी पाया गया। दुकानदार हन्नी सिंह ने बताया कि चोरी की इस वारदात बारे डायल 112 पुलिस को सूचित किया है।