Rotary Club Panipat Royal ने सत जिंदा कल्याण हॉस्पिटल टीडीआई सिटी में चार मॉनिटर और चार यूपीएस भेंट किये 

0
220
Rotary Club Panipat Royal
Aaj Samaj (आज समाज), Rotary Club Panipat Royal, पानीपत : रोटरी क्लब पानीपत रॉयल ने सत जिंदा कल्याण हॉस्पिटल टीडीआई सिटी में चार मॉनिटर और चार यूपीएस दिए हैं, जो कि डायलिसिस की चार मशीन पहले से ही लगभग चालीस लाख क्लब द्वारा दी गई हैं, उन पर लगाया गया है अस्पताल को उनकी रिक्वायरमेंट थी। प्रमोद विज विधायक पानीपत, रंजीत भाटिया, रमन अनेजा, अनिल मेहरा, अनीता मेहरा राहुल अग्रवाल, वीके रहेजा, विपिन राय सरदाना एवं उपाध्यक्ष कंवर रविंद्र सैनी तथा संस्था के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इन सभी मशीनों की कीमत 3.30 लाख रुपए है। भविष्य में भी अगर कुछ अस्पताल को जरूरत होगी क्लब उनकी पूरी सहायता करेगा।