रोहतक : पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

0
401
plantation program
plantation program

संजीव कुमार, रोहतक :

आज ऋषिहुड यूनिवर्सिटी में रामदास लूथरा फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे लाइफस्टाइल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मसाला फ़ैक्टरी के अध्यक्ष और रामदास लूथरा फाउंडेशन के संस्थापक  दीपक लूथरा द्वारा पौधारोपण किया गया। इसमे फैक्ट्री के महाप्रबंधक  मंजेश खुराना ने पौधे लगाये। मिशन ग्रीन फाउंडेशन के स्वामी सहजानंद सरस्वती और जगमोहन गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार भी शामिल थे।