सैकड़ों प्रशंसकों ने लगाए रोको के नारे, एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग
2nd ODI Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में आॅस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। वर्तमान दौरे पर टीम ने वहां पर तीन वनडे तथा पांच टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के लिए अपने अंतिम आॅस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे विराट कोहली व रोहित शर्मा को उनके चाहने वाले हर जगह सर आंखों पर बैठा रहे हैं। पहले वनडे मैच में दौरान जहां पर्थ में प्रशंसकों ने दोनों खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया वहीं गत दिवस एडिलेड एयरपोर्ट भी इन दोनों धुरंधरों की एक झलक पाने के लिए उनके सैकड़ों प्रशंसक बेताब नजर आए। यहां पर जैसे ही दोनों दिग्गज खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके प्रशंसकों ने रोको के नारे लगाए और आॅटोग्राफ लेने के लिए भीड़ जुट गई।
23 अक्टूबर को खेला जाना है दूसरा वनडे
भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 अक्तूबर को दूसरा वनडे खेलेगी। भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी नजरें वापसी पर टिकी होंगी। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से असफल रही थी और रोहित-कोहली सहित सभी प्रमुख बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। रोहित और कोहली ने 19 अक्तूबर को पहले वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात महीने बाद वापसी की थी।
दोनों दिग्गज बल्लेबाज 223 दिन बाद भारत के लिए खेलने उतरे थे। हालांकि, पहले मैच में इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और रोहित-कोहली आधे घंटे भी क्रीज पर नहीं टिक सके थे। रोहित 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए थे। कोहली खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोनोली को कैच थमा बैठे।
शुभमन ने जताई वापसी की उम्मीद
एशिया कप जीतने के बाद वेस्ट इंडीज को दो टेस्ट मैच की सीरीज में आसानी से हराने के बाद भारतीय टीम की आॅस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत अच्छी नहीं रही। वर्षा बाधित पहले ही एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया को मेजबान आॅस्ट्रेलिया ने आसानी से हरा दिया। इसके साथ ही शुभमन गिल की एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की शुरूआत भी हार के साथ हुई। हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने इस हार के बाद यह उम्मीद जताई है कि टीम सीरीज में वापसी करेगी। वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की बहुत सीनियर खिलाड़ी है और जब वे टीम में होते हैं तो उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।