- अंडर-14 वालीबॉल प्रतियोगिता में हासिल कियाप्रथम स्थान
(Rewari News) रेवाड़ी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हेरिटेज गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-14 टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक कमल यादव व निशांत यादव और स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि यादव ने टीम को बधाई दी है और बताया कि यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रिंसिपल रश्मि यादव ने बताया कि स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने अंडर-14 स्पर्धा में हिस्सा लिया था। टीम के खिलाड़ी जतिन, हर्षित, आदित्य, हर्षित यादव, अंश, दर्श, दीक्षित, प्रतीक, आदित्य और जतिन आदि प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ प्रथम स्थान अर्जित कर बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि खेल कोच कार्तिक तनवर के मार्गदर्शन में इन खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा को निखारा और ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया।
Rewari News : विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा का महत्व व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की दी जानकारी