Rewari News : लुखी स्कूल में पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का किया आगाज

0
75
Plantation campaign started by planting a sapling in Lukhi school
लुखी स्कूल में पौधरोपण करतीं प्राचार्या व स्टॉफ सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव लुखी स्थित शहीद धर्मसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या उमा यादव ने विद्यालय परिसर में इग्जोरा का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्या उमा यादव ने इस मौके पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे विद्यालय में इस बारिश के मौसम में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसके पेड़ बनने तक उसकी देखभाल का प्रण करें।

समस्त विद्यालय परिवार ने उनकी इस अनूठी पहल की सराहना की एवं प्राचार्या को आश्वासन दिलाया कि वे सभी उनकी मुहिम का हिस्सा बनेंगे।इस मौके पर श्रीभगवान बव्वा, राजपाल यादव, अमित सोलंकी, अंजू बाला, सुनील यादव, कैलाश चंद, आशा यादव, सन्नी कुमार, प्रेरणा यादव, डीपीई उमेद सिंह, सरोज यादव, मुकेश कोहारड़, संजय शर्मा, सतीश यादव, एबीआरसी अंशु यादव मुख्य शिक्षक, मनोज नठेड़ा, जितेन्द्र कुमार, मधु यादव, कुलदीप यादव एवं कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Rewari News : रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन डायमंड अवार्ड से सम्मानित