Rewari News : पंच परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन व सामाजिक समरसता एक शाश्वत रामबाण : आलोक कुमार

0
81
Panch Parivartan, family enlightenment and social harmony is an eternal panacea Alok Kumar
बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष का गदा भेंट कर स्वागत करते विहिप पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। विश्व हिंदू परिषद की भिवानी विभाग की बैठक बाल भवन में आयोजित हुई। जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद आलोक कुमार का प्रवास हुआ। बैठक में भिवानी विभाग के अंतर्गत चार जिलों रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी व भिवानी से आये कार्यकर्ताओं के शिक्षण-प्रशिक्षण, राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन व संगठन विस्तार को लेकर तीन सत्र आयोजित हुए।इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष के सानिध्य में प्रान्त संगठन मंत्री राधेश्याम, प्रान्त मंत्री वरुण, प्रान्त सामाजिक समरसता प्रमुख गोपालकृष्ण एवं भिवानी विभागाध्यक्ष विशाल सैनी की विशेष उपस्थिति रही। केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जो समाज अपनी संस्कृति से कट जाता है उसका कभी भला नहीं हो सकता। हमें पुन: अपनी मूल संस्कृति व सच्चे अध्यात्म की ओर लौटना होगा, तभी सत्य सनातन वैदिक हिन्दू धर्म व संस्कृति की रक्षा होगी तथा सच्चे ईश्वर की उपासना से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि व मुक्ति की प्राप्ति होगी।

हम भेदभाव और छूआछूत की दीवारें ढहा दें तथा संकल्प लें कि हम सब भारत माता की संताने है, हम सब एक हैं

उन्होंने कहा कि सच्चे ईश्वर की उपासना के लिए आवश्यक है कि हम जाति-वर्ण के मिथ्या बंधन तोडक़र धर्म के झंडे तले एक हो जायें। संसार में हम सब से श्रेष्ठ है लेकिन जाति- वर्ण- सम्प्रदाय ने हमारा सत्यानाश किया हुआ है। आइये हम उन सभी दरारों को भर दें जो अपनों के स्वार्थ व अज्ञानता और परायों के षडय़न्त्रों ने पैदा की है। हम भेदभाव और छूआछूत की दीवारें ढहा दें तथा संकल्प लें कि हम सब भारत माता की संताने है, हम सब एक हैं।केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पहलगांव की घटना पश्चात आपरेशन सिंदूर के समय संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज का मनोबल बढ़ाना उल्लेखनीय कार्य है। देश की सीमा सैनिकों से सुरक्षित रहती है जो कि उनकी राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा का द्योतक है। परंतु समाज के अंदर सामाजिक सुरक्षा के लिए हम लोगों में जागरूकता अति आवश्यक है।

प्रान्त संगठन मंत्री राधेश्याम ने संगठन कार्य हेतु समिति निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले बजरंग दल, दुर्गावाहिनी एवं परिषद वर्ग के लिए अपेक्षित कार्यकर्ता अवश्य जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। रेवाड़ी जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने ऐसे कार्यक्रमों की व्यवस्था जिले के जिम्मे करना सौभाग्य की बात कहते हुए सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।

Rewari News : पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रंख्ला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश