Rewari News : सरकार की कल्याणकारी योजना से कोई पात्र ना रहे वंचित : एडीसी

0
92
No eligible person should be deprived of the government's welfare scheme ADC
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी राहुल मोदी।
  • अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। एडीसी ने कहा कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सचिवालय सभागार में लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की अपनी समस्याएं सुनी। एडीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

एडीसी ने मौके पर ही रमेश कुमार की बुढ़ापा पेंशन भी बनवाई

एडीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। सरस्वती विहार में सीवरेज की समस्या पर एडीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि शहर में सीवरजे व नालों की निगरानी रखते हुए तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। एडीसी ने मौके पर ही रमेश कुमार की बुढ़ापा पेंशन भी बनवाई।

इसके अलावा समाधान शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं तथा पुलिस विभाग के अलावा बिजली, पानी, सीवरेज व अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।इस अवसर पर सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी जोगेन्द्र सिंह, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Rewari News : सीईटी की तरह अब एचटेट का भी हो सफल आयोजन : डीसी