Rewari News : नारनौल विधायक ने शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को दी श्रद्धांजलि

0
229
Narnaul MLA paid tribute to martyr Lieutenant Siddharth Yadav
शहीद सिद्धार्थ यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते विधायक ओमप्रकाश यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। नारनौल के तीसरी बार विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मंगलवार को शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के सेक्टर-18 स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि भारत मां के महान सपूत सिद्धार्थ यादव के बलिदान पर हम सबको गर्व है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार शहीद सिद्धार्थ यादव के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि धन्य है शहीद सिद्धार्थ के माता-पिता जिनकी कोख से सिद्धार्थ जैसे देशभक्ति ने जन्म लिया।

गौरतलब है कि शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का जगुआर विमान गुजरात के जामनगर में प्रैक्टिस मिशन के दौरान उड़ान भरने के बाद सिटी के करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के मैदान में क्रैश हो गया। प्लेन में सिद्धार्थ के साथ मनोज कुमार भी साथ थे, जिन्हें हादसे के साथ ही सिद्धार्थ ने पहले ही एक्जिट करवा दिया और खुद आबादी से दूर ले गए और क्रैश हुए विमान में वीर गति को प्राप्त हुए।

Rewari News : हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- थीम के साथ रेवाड़ी पहुंची साइक्लोथॉन-2.0