Rewari News : पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रंख्ला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

0
87
More than five thousand students gave the message of cleanliness by forming a human chain
रेवाड़ी के सर्कुल रोड़ पर चलाए गए मेगा सफाई अभियान के दौरान विधायक लक्ष्मण यादव व सफाई योद्धाओं की टीम अभियान चलाते हुए।
  • रेवाड़ी विधायक की अगुवाई में 20 टीमों ने शहर की लाइफ लाइन सर्कुलर रोड़ पर चलाया मेगा सफाई अभियान

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी से गंदगी का टैग हटा स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए जाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड़ पर महा मेगा सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की खासियत यह रही कि इस अभियान में सफाई योद्धाओं के स्थान पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, सफाई योद्धाओं व गणमान्य लोगों ने हाथों में झाडू थामकर सर्कुलर रोड़ की सफाई की। पूरे सर्कुलर रोड़ पर पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रंख्ला बनाकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान चलाने वाली टीम का रास्ते में विभिन्न संगठनों की ओर से फूलमालाओं व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस अभियान को लेकर 20 टीमों का गठन किया गया। जिन्हें दो भागों में विभाजित किया गया

रेवाड़ी की कायापलट करने में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में रविवार को शहर के सर्कुलर रोड़ पर सफाई अभियान चलाकर आमजन को सफाई रखने के लिए जागरुक किया गया। इस अभियान को लेकर 20 टीमों का गठन किया गया। जिन्हें दो भागों में विभाजित किया गया। धारुहेड़ा चौक से प्रारंभ हुए इस अभियान के भव्य आयोजन को लेकर पहली टीम झज्जर चौक, रेलवे चौक होते हुए राव तुलाराम पार्क पहुंची, वहीं दूसरी टीम अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, अग्रसेन चौक होते हुए नाईवाली चौक तक पहुंची।

आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत आयोजित आयोजन के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रंख्ला बनाकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई व स्वच्छता से जुड़ी पट्टिकाएं लिए विद्यार्थी इस अभियान को और भी लोकप्रिय बना रही थीं। विधायक लक्ष्मण यादव ने भी सभी विद्यार्थियों के मिलकर उनका उत्सावर्धन किया तथा तमाम शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उनका धन्यवाद भी किया।

रेवाड़ी को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प को लेकर चंद लोगों के साथ शुरु की गई उनकी यह मुहीम आज एक आंदोलन का रूप ले चुकी है

नारनौल चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में प्रियंका यादव के संचालन में आयोजित समापन समारोह में दिव्यांग विद्यार्थियों तथा कलाकारों ने नाटिकाओं के माध्यम से सभी को स्वच्छता अपनाने तथा गंदगी नहीं फैलाने का संदेश दिया। अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मानव श्रंख्ला बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि यह उनका लगातार 30वां सफाई अभियान है। रेवाड़ी को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प को लेकर चंद लोगों के साथ शुरु की गई उनकी यह मुहीम आज एक आंदोलन का रूप ले चुकी है।

आज के सफाई अभियान में सफाई योद्धा नहीं बल्कि रेवाड़ी के लोगों ने भाग लेकर इस मुहीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि उनकी रेवाड़ी भी इंदौर की तरह साफ-सुथरी बने, इसलिए हम सभी को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी याद रखना होगा। उन्होंने कहा कि हम न तो कचरा फेकेंगे तथा न ही फेंकने देंगे के अलावा रोको-टोको मुहीम भी जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार प्रयास करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है, इसलिए वे भी इस मुहीम को जब तक जारी रखेंगे, जब तक हमारा रेवाड़ी भी सबसे सुंदर नहीं बन जाता। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : गोल्डन गर्ल मुक्केबाज निशा का गांव इमलोटा में हुआ जोरदार स्वागत