Rewari News : मेगा सर्विस कैंप गांव बोडिया कमालपुर में 28 को,एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा- मेगा सर्विस कैंप के माध्यम से किया जाएगा आमजन को लाभांवित

0
85
Mega Service Camp in village Bodia Kamalpur on 28th, ADC Anupama Anjali said- common people will be benefited through Mega Service Camp
एडीआर सेंटर में मेगा सर्विस कैंप के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों बारे बैठक में जानकारी देते डालसा सचिव अमित वर्मा व एडीसी अनुपमा अंजलि।
  • डालसा सचिव अमित वर्मा व एडीसी अनुपमा अंजलि ने ली विभागाध्यक्ष की बैठक
  • आमजन से अपील-अधिक से अधिक उठाए सरकारी योजनाओं का लाभ

(Rewari News) रेवाड़ी। आमजन को उनके घर द्वार पहुंचकर सरकार की जनहितकारी नीतियों का लाभ पहुंचाने के साथ ही निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला के गांव बोडिया कमालपुर में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन 28 मई को किया जा रहा है। जिला के सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी के साथ पीएम श्री राजकीय वरिष्ठïï माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित मेगा सर्विस कैंप का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन गुरविंद्र सिंह वधवा द्वारा डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। मेगा सर्विस कैंप के आयोजन को लेकर शुक्रवार को एडीआर सेंटर सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा तथा एडीसी अनुपमा अंजलि द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आयोजन की तैयारी पर रूपरेखा तैयार की गर्ई।

सरकार की ऑन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं के साथ ही विभागीय स्तर पर जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा प्रभावी रूप से दी जाएगी

बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि प्रशासन की ओर से विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लगने वाले मेगा सर्विस कैंप में हर संभव सहयोग देते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ऑन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदत्त सेवाओं के साथ ही विभागीय स्तर पर जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा प्रभावी रूप से दी जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि राष्टï्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए रेवाड़ी जिला में जिला प्रशासन के सहयोग से 28 मई को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव बोडिया कमालपुर में मेगा सर्विस कैंप आमजन को सरकार की योजनाएं प्रदान करने में कारगर रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस मेगा कैंप में जिला प्रशासन से विभिन्न विभाग जैसे ट्रैफिक पुलिस, फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चेकअप कैंप, सर्व शिक्षा अभियान, हाउसिंग स्कीम्स, किसानों के लिए योजनाएं, बीमा योजनाएं, बैंकिंग सहायता, पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, रेडक्रॉस सोसाइटी, आधार कार्ड अपडेट इत्यादि विभाग योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जाएगा। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि इस मेगा सर्विस कैंप में बोडिया कमालपुर गांव के साथ लगते ग्रामीणों को भी लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को मेगा सर्विस कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कैंप का लाभ उठाने की अपील की।

Rewari News : लम्बित शिकायतों के समाधान न होने पर होगी कार्यवाही : डीसी