Rewari News : शहीद उद्यम सिंह ने जनरल डायर को गोली मारकर लिया जलियांवाला बाग कांड का बदला

0
114
Martyr Udham Singh avenged the Jallianwala Bagh massacre by shooting General Dyer
मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में शहीद उद्यम सिंह को नमन करते संगठन पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। सेवा स्तंभ के जिला कार्यालय डॉ बीआर अंबेडकर पार्क एवं पुस्तकालय में जिला प्रधान भगत सिंह बौद्ध की अध्यक्षता में वीर शहीद उद्यम सिंह का बलिदान दिवस सेवा स्तंभ एवं हजरस की ओर से संयुक्त रूप से मनाया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार उद्यम सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौजूद वक्ताओं ने उनके जीवन एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला प्रधान भगत सिंह बौद्ध ने बताया कि जांबाज सरदार उधम सिंह का जन्म पंजाब के संगरूर जिले में हुआ था।

इनके माता-पिता की मृत्यु छोटी उम्र में ही हो गई थी। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गुरुद्वारे में हुई। बैसाखी वाले दिन जलियावाले बाग में जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में मीटिंग के दौरान दरवाजे पर तोप लगा दी और गोली चलवा दी। जिसमें 3000 लोग मारे गए। उधम सिंह ने यह मंजर अपनी आंखों से देखा तथा का बदला लेने की ठान ली। उधम सिंह 1931 में वाया जर्मन होते हुए लंदन गए। वहां उधम सिंह ने जनरल डायर को 3 गोली मारी तथा 21 साल पुराना मंसूबा पूरा किया। 1931 में उधम सिंह को जेल में डाल दिया गया और फिर बाद में फांसी दे दी गई।इस मौके पर आरपी सिंह दहिया, एडवोकेट राजकुमार जलवा, सूबे सिंह रेवाडिय़ा, रामनिवास गोठवाल, लक्ष्मीबाई, अरुण बधराणा, राजेश सुलखा, मान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Jharkhand News : झारखंड में माइनिंग टूरिज्म की अनोखी पहल, JTDC और CCL ने मिलकर शुरू किया ‘माइनिंग टूरिज्म सर्किट’