Rewari News : जनशक्ति जागृति मंच ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री

0
81
Janshakti Jagrukta Manch distributed school bags and educational material to needy children
जरुरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व शैक्षणिक सामग्री वितरित करते संस्था पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर की सामाजिक संस्था जनशक्ति जागृति मंच ट्रस्ट की ओर से शनिवार को कालीमाता रोड स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

इस मौके पर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका सोनी ने कहा कि संस्था पिछले दो वर्षो से सामाजिक कार्य कर रही है। जिसमें हेल्थ चेकअप कैंप, जरूरतमंदों की सहायता सहित अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते आगामी दिनों में संस्था की ओर से करीब एक दर्जन सार्वजनिक स्थानों व पार्को में पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए जाएंगे तथा दाने का भी प्रबंध किया जाएगा। इस कार्य के लिए संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।इस मौके पर ममता राजपूत, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, देवानंद, राजेश अग्रवाल, मंजू शर्मा, ललिता यादव, रविन्द्र मेहरा, अजीत कुमार, राधेश्याम, प्रकाश, कुसुम, जयवीर प्रधान व परमेश्वरी देवी देवी सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।

Rewari News : सफाई अभियान के तहत व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा ‘रोको-टोको’ अभियान : लक्ष्मण यादव