Rewari News : स्केटिंग में हैरिटेज गैलेक्सी स्कूल के छात्र हर्षित का जिला स्तर के लिए हुआ चयन

0
112
Heritage Galaxy School student Harshit got selected for district level in skating
जिला स्तर पर चयन किए गए स्केटिंग खिलाड़ी का उत्सावर्धन करते स्कूल निदेशक।

(Rewari News) रेवाड़ी। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष उपलब्धियां अपने नाम करने वाले करावरा मानकपुर स्थित दी हैरिटेज गैलेक्सी स्कूल के छात्र हर्षित पुत्र राकेश खंड स्तर पर आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल कर जिला स्तर के लिए चयनित हुए हैं।

स्कूल के निदेशक एडवोकेट निशांत यादव व कमल यादव तथा स्कूल प्रधानाचार्या रश्मिी यादव ने छात्र हर्षित की प्रतिभा की सराहना करते हुए कोच के कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल का ध्येय विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी विद्यार्थियों को पारंगत बनाने व उनकी प्रतिभा के अनुरूप उन्हें उचित मंच प्रदान करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र एवं छात्रा वर्ग के खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान अर्जित कर स्कूल व क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने छात्र हर्षित का उत्साहवर्धन करते हुए जिले के बाद प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा लोहा मनवाने के लिए प्रेरित किया।

Rewari News : डीटीपी ने दो स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी के निर्माण पर चलाया पीला पंजा