Rewari News : मसानी में अवैध निर्माणों पर चलाता डीटीपी का बुलडोजर

0
164
DTP's bulldozer runs on illegal constructions in Masani
मसानी में अवैध निर्माण गिराती डीटीपी की टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने मंगलवार को स्थानीय धारुहेड़ा मार्ग पर राजस्व संपदा मसानी में अवैध रूप से विकसित हो रहे छह अवैध निर्माणों को पीले पंजे की मदद से ध्वस्त कर दिया।जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार रेवाड़ी धारुहेड़ा मार्ग पर राजस्व संपदा मसानी में अवैध से छह अवैध निर्माण विकसित होने का मामला संज्ञान में आया था। इसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। मंगलवार को विभाग की टीम जेसीबी व पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। डीटीपी टीम ने यहां बिना अनुमति के विकसित हो रहे छह अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाते हुए जमींदोज कर दिया।

डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।

इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

Rewari News : गांव बोडिया कमालपुर में आज होगा मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन