Rewari News : भगवान श्रीकृष्ण की छठी समारोह एवं संकीर्तन में थिरके श्रद्धालु

0
361
Devotees dancing during the Chhathi ceremony and Sankirtan of Lord Krishna
आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में आयोजित संकीर्तन में भाग लेती श्रद्धालु महिलाएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित संकीर्तन में आसपास के क्षेत्रों की भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।मंदिर के पुजारी पंडित सुमन भारद्वाज की देखरेख में आयोजित हुए कार्यक्रम में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिर पुजारी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा जी के जन्म के छठे दिन छठी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इस आयोजन को लेकर आसपास के क्षेत्र की भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने पहुंचकर संकीर्तन में भाग लिया तथा कान्हा जी के भजनों पर जमकर नृत्य भी किया। उन्होंने बताया कि आगामी एकादशी पर भगवान श्रीकृष्ण का कुआं पूजन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत सभी को कढ़ी-चावल तथा विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं फलों का प्रसाद भी वितरित किया गया।इस मौके पर सावित्री शर्मा, पूजा महेश्वरी, मीना वर्मा, कैलाश सैनी, मुकेश यादव, सुमन यादव, संतोष प्रजापति, पुष्पा देवी, शकुंतला, कमलेश, रामकला, सुमन गुप्ता, रचन यादव समेत काफी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालुगण मौजूद रहे।