Rewari News : घरों में दीपोत्सव के साथ-साथ एक दीपक शहीदों व एक दीपक स्वच्छता के नाम पर अवश्य जलाएं : लक्ष्मण

0
53
Along with Deepotsav, one lamp must be lit in the name of martyrs and one lamp in the name of cleanliness in homes Laxman
बावल रोड़ स्थित शहीदी स्मारक पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान आरती पूजन में भाग लेते विधायक लक्ष्मण यादव व आई लव रेवाड़ी टीम।
  • शहीद स्मारक की पहले सफाई, फिर दीप जलाकर किया नमन
  • रेवाड़ी में सफाई अभियान के 52 सप्ताह पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन

Rewari News(आज समाज नेटवर्क) रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में आई लव रेवाड़ी टीम द्वारा शुरू किए स्वच्छता अभियान के 52 सप्ताह पूरे होने पर रविवार को रेजांगला शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम द्वारा पहले शहीद स्मारक की साफ सफाई की गई। इसके बाद दीप जलाकर वीर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान विधायक ने घरों में दीपोत्सव के साथ-साथ एक दीपक शहीदों तथा एक दीपक स्वच्छता के नाम पर जलाने का आह्वान भी किया।

हमें उनकी शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने लोगों से दीपावली पर 2 दीये और जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें एक दीया वीर शहीदों के नाम का और एक दीया स्वच्छता के नाम जरूर जलाएं। जिस तरह हम दीपावली पर अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सफाई करते हैं वैसे ही हमें हर रोज अपने आसपास गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों आदि की भी सफाई करनी चाहिए।

विधायक ने आई लव रेवाड़ी टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि करीब एक साल पहले इस टीम द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। अब रेवाड़ी शहर में साफ सफाई नजर आने लगी है। शहर के चौक चौराहे और सडक़ों पर कूड़े के ढेर अब नहीं देखते हैं जिसका पूरा श्रय आई लव रेवाड़ी टीम और शहर वासियों को जाता है। उन्होंने ऐसे ही लगातार सफाई अभियान चलाने और अधिक से अधिक लोगों की इसमें भागीदारी होने का आह्वान करते हुए लोगों को दीपों के त्यौहार दीपावाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आई लव रेवाड़ी की टीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक ने बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आय हैं… सुनाया भजन 

इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों से जोश भरने के साथ-साथ योगासन की विभिन्न क्रियाएं की। वहीं भजन टीम ने रामधुन से माहौल को भक्तिमय बना दिया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आय हैं… भजन सुनाया। जिनका उपस्थित सभी लोगों ने साथ गाकर भरपूर साथ दिया। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

सभी सफाई अभियान में हो शामिल

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी लोगों से सफाई अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब सभी मिलकर सफाई अभियान में अपना योगदान देंगे तो निश्चित ही रेवाड़ी स्वच्छता के मामले में सबसे आगे नजर आएगा। वह रेवाड़ी को साफ और सुंदर बनाने को लेकर संकल्पित है। यह सब केवल सरकार या प्रशासन से संभव नहीं होगा। इसमें सभी की जनभागीदारी बहुत जरूरी है, इसलिए रेवाड़ी को साफ और सुंदर बनाने में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सहयोग करें।

यह भी पढ़े:- Rewari News : हरियाणा में हाल ही में घटित घटनाएं पूरे देश के लिए गहरी चिंता का विषय : कैप्टन अजय यादव