Rewari News : समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि ने जनसमस्याओं का किया निपटारा

0
136
ADC Anupama Anjali resolved public problems in the Samadhan camp
समाधान शिविर में जन श्किायतों की सुनवाई करते हुए एडीसी अनुपमा अंजलि।
  • डीसी ने शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि ने आम जन की शिकायतों का निपटारा करते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एडीसी के समक्ष समाधान शिविर के दौरान जल आपूर्ति, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें सामने आई, जिनको धैर्यपूर्वक सुनने के पश्चात उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रही इस सार्थक पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है

एडीसी ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इन शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रही इस सार्थक पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है।

एडीसी ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है, जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है, उनका ऑन द स्पॉट समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है। जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं, उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है ताकि उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।समाधान शिविर में प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विनोद शंकर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Rewari News : डीसी अभिषेक मीणा ने योग प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के दिए निर्देश