अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन ने हरियाणा सरकार को भेजा ज्ञापन Retired Employees Organization

0
377
Retired Employees organization
Retired Employees organization

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Retired Employees organization:  रिटायर्ड कर्मचारी संगठन जिला महेंद्रगढ़ की महत्वपूर्ण मीटिंग 22 अप्रैल शुक्रवार को महेंद्र सिंह यादव प्रांतीय मुख्य संगठन करता हरियाणा रिटायर कर्मचारी संगठन की अध्यक्षता में यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में संपन्न हुई ।

Read Also : मार्ग दर्शन पारदर्शी व्यवस्था को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण कड़ी : दहिया DC Pradeep Dahiya

रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन ( Retired Employees organization )

रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर यादव धर्मशाला से शहीद तुलाराम चौक से होते हुए विरोध प्रदर्शन कर उपमंडल अधिकारी कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा के प्रांतीय प्रधान प्रेम सिंह सैनी चेयरमैन, बलदेव घनघस प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान, बाबूलाल यादव व निमोद रोडवेज प्रांतीय उपप्रधान बाबू लाल यादव ने रिटायर्ड कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की करनी व कथनी में भारी अंतर है ।

पुरानी पेंशन बहाल की जाए ( Retired Employees organization)

सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों से मुकर रही है, जैसे कि 65 बरस 70 वर्ष 75 वर्ष की आयु पर 5% 10% 15% की बढ़ोत्तरी पंजाब की तर्ज पर शीघ्र लागू की जाए । कैशलैस मेडिकल सुविधा तुरंत प्रभाव से लागू करें । पुरानी पेंशन बहाल की जाए, मेडिकल भत्ता ₹3000 प्रति महीना किया जाए । रोडवेज से रिटायर्ड कर्मचारियों की फ्री यात्रा सुविधा बहाल की जाए। पेंशन कैमूटेशन की अवधि 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष की जाए तथा ब्याज की दर कम की जाए। एलटीसी की सुविधा पेंशन आश्रित विधवाओं को भी दी जाए।

सभी विभागों से रिटायर्ड कर्मचारी रहे उपस्थित ( Retired Employees)

इस मौके पर प्रांतीय परिषद द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिनमें निमन रिटायर्ड कर्मचारियों को जिला की जिम्मेवारी दी गई । प्रधान सुमेर सिंह रोडवेज विभाग, वरिष्ठ उप प्रधान धर्मवीर यादव जन स्वास्थ्य विभाग, सचिव रोहताश लांबा शिक्षा विभाग, उप प्रधान बुधराम तवर सिंचाई विभाग, कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी रोडवेज विभाग। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी, क्रांतिकारी मुख्य सलाहकार जयपाल सिंह व सभी विभागों से रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Also : गर्मी से बरती जाने वाली सावधानियां – उपायुक्त रंधावा Deputy Commissioner Randhawa

Read Also : लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत Maharaja Agrasen Development Trust

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE