Credit Card New Rules : क्रेडिट कार्ड की नई गाइडलाइन जारी कई सुविधाएं हुई बंद

0
72
Credit Card New Rules : क्रेडिट कार्ड की नई गाइडलाइन जारी कई सुविधाएं हुई बंद
Credit Card New Rules : क्रेडिट कार्ड की नई गाइडलाइन जारी कई सुविधाएं हुई बंद

Credit Card New Rules(आज समाज) : अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से किराया नहीं दे पाएंगे। PhonePe, Paytm, Cred और Amazon Pay जैसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म ने यह सुविधा बंद कर दी है। पिछले कुछ सालों में यह सुविधा काफी लोकप्रिय थी क्योंकि इससे किराए का भुगतान करना आसान हो जाता था और साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जैसे फायदे भी मिलते थे। लेकिन, RBI ने 15 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए नियम जारी किए हैं, जिसके बाद यह सुविधा बंद हो जाएगी।

अब क्रेडिट कार्ड से नहीं होगा किराया ट्रांसफर

नए RBI नियमों के अनुसार, कोई भी कंपनी जो पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करती है, वह सिर्फ उन्हीं व्यापारियों के लिए पैसे प्रोसेस कर सकती है, जिनके साथ उसका सीधा कॉन्ट्रैक्ट हो। मकान मालिक इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं, इसलिए फिनटेक कंपनियां अब क्रेडिट कार्ड से मकान मालिकों को किराया ट्रांसफर नहीं कर पाएंगी।

उल्लंघन और धोखाधड़ी के बढ़ते मामले 

RBI ने इस फैसले के पीछे KYC नियमों के उल्लंघन और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को कारण बताया है। यह देखा गया कि क्रेडिट कार्ड से किराए के भुगतान में अक्सर सही वेरिफिकेशन नहीं होता था। इसका फायदा उठाकर कुछ लोग किराए के बहाने अपने करीबी रिश्तेदारों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते थे और फिर उसका इस्तेमाल गैर-कानूनी कामों के लिए करते थे। इसलिए, RBI ने तय किया कि बिना सही वेरिफिकेशन के ऐसे ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकेंगे। इसलिए, क्रेडिट कार्ड से किराए के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट और क्रेडिट

पहले, किराएदार Cred, PhonePe और Paytm जैसे ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से सीधे अपने मकान मालिकों को पैसे भेजते थे। इससे उन्हें कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट और क्रेडिट मिलता था, जिससे उनका मासिक बजट बनाना आसान हो जाता था।

लेकिन, 2024 से बैंकों ने इस सुविधा पर सख्ती करनी शुरू कर दी। HDFC बैंक ने जून 2024 में 1% चार्ज लगाना शुरू कर दिया। ICICI बैंक और SBI कार्ड ने ऐसे ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट देना बंद कर दिया। SBI कार्ड ने फीस भी बढ़ा दी और माना कि किराए के भुगतान में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी हो गई है।

नहीं रहेगा किराया देने का ऑप्शन

कुछ फिनटेक प्लेटफॉर्म ने मार्च 2024 में क्रेडिट कार्ड से किराए के भुगतान की सुविधा बंद कर दी थी। अब, नए RBI नियमों के बाद, Cred सहित अन्य फिनटेक कंपनियों ने सितंबर 2025 में यह सुविधा पूरी तरह बंद कर दी है। अब क्रेडिट कार्ड से किराया देने का ऑप्शन नहीं रहेगा।

यह भी पढ़े : Credit Score Update : कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर और क्या है इसके फायदे ? आइये जाने