Haryana News: हरियाणा में रेत-बजरी के रेट हो सकते है कम, घर बनाना होगा सस्ता

0
117
Haryana News: हरियाणा में रेत-बजरी के रेट हो सकते है कम, घर बनाना होगा सस्ता
Haryana News: हरियाणा में रेत-बजरी के रेट हो सकते है कम, घर बनाना होगा सस्ता

रॉयल्टी रेट में संशोधन और इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन फीस कम करने की तैयारी में नायब सरकार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत भरी आई खबर है। हरियाणा सरकार रॉयल्टी रेट में संशोधन और इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्टेशन फीस कम करने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में रेत-बजरी के रेट में कमी आएगी। यानी की रेत और बजरी सस्ते हो जाएंगे।

जिसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा। सरकार की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 1 अगस्त को होने वाली मंत्रीमंडल की बैठक में खनन नियम (2012) में फिर से अमेंडमेंट किया जाएगा। इससे भवन निर्माण में काम आने वाली चीजें सस्ती होंगी। इसके अलावा बैठक में प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी में ग्रुप ए और बी वर्ग में 27% रिजर्वेशन पर सीएम सैनी फैसला लें सकते हैं।

1 महीने पहले बढ़ाई गई थी दरें

1 महीने पहले किए गए नए संशोधन के तहत पत्थर की रॉयल्टी 100 रुपए और रेत की रॉयल्टी 80 रुपए प्रति टन है। सरकार के इस फैसले का प्रभाव सबसे ज्यादा आम लोगों पर पड़ा था। उन्हें घर बनाने के लिए करीब दोगुनी राशि खर्च करनी पड़ रही थी। अब पार्टी विधायकों और खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मांग पर सरकार ने संशोधन करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के हर गांव में जाएगी रोडवेज की बस: अनिल विज

ये भी पढ़ें : हरियाणा के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब मात्र 3 दिन में मिलेगा बिजली कनेक्शन