पुलिस ने आरोपियों को हथियारों सहित किया काबू
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने लूट के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात की गुत्थी सुलझा ली। दरअसल लुटेरों ने शातिराना अंदाज में रैपिडो बाइक चालक से उसकी बाइक पिस्तौल के बल पर छीन ली। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस नंबर पर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए।
यह है पूरा मामला
दरअसल देर रात दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गोली मारने की धमकी देकर एक रैपिडो बाइक चालक से बाइक लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अंकित और विकास के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, दो कारतूस, लूटी गई बाइक और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंजाबी बाग थाना पुलिस को मादीपुर इलाके में एक व्यक्ति से बाइक लूट जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मादीपुर चौकी प्रभारी संदीप दलाल मौके पर पहुंचे।
वहां पीड़ित सराय रोहिल्ला निवासी रमेश कुमार मिले। उन्होंने बताया कि वह रैपिडो के लिए बाइक चलाते हैं। करीब 2.30 बजे वह एक यात्री को मोती नगर से सुल्तानपुरी छोड़ने जा रहे थे। मादीपुर के आॅर्डिनेंस डिपो के पास बदमाश ने उसे जबरदस्ती बाइक से नीचे उतारने के बाद उसकी बाइक लेकर भाग गए। पुलिस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित पर लूटपाट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 12 जबकि विकास पर 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
वसंत विहार थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। आरोपित की पहचान महिपालपुर निवासी मनोज के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 13 जुलाई को वसंत विहार थाने में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। पुलिस को पता चला कि एक नाबालिग ने मास्टर चाबी की मदद से बाइक चुराई है। पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : तिहाड़ जेल में कैदी ने फंदा लगा की आत्महत्या