Faridabad News: फरीदाबाद में रेप पीड़िता ने निगला जहरील पदार्थ, मौत

0
52
Faridabad News: फरीदाबाद में रेप पीड़िता ने निगला जहरील पदार्थ, मौत
Faridabad News: फरीदाबाद में रेप पीड़िता ने निगला जहरील पदार्थ, मौत

नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, मुंबई ले जाकर फिल्मी सितारों से मिलाने का दिया झांसा
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक रेप पीड़िता ने समाज में बदनामी के डर से जहरीला पदार्थ निगलकर लिया। गंभीर हालत में युवती को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गत दिवस इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। इससेक पहले युवती ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी थी। युवती ने रेप का आरोप पलवल के ओमेक्स सिटी निवासी राज आर्य पर लगाया है।

युवती ने शिकायत में कहा कि पलवल के ओमेक्स सिटी निवासी राज आर्य व सपना गुप्ता नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 जनवरी को अपने घर ओमेक्स ले गए थे। युवती ने आरोप लगाया था कि इसके बाद 17 फरवरी को राज आर्य और सपना गुप्ता ने रात करीब नौ बजे कैंप पलवल में अपने आॅफिस पर ले गए थे।

वीडियो बनाई, किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी

जहां पर सपना ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। जब वह नशे की हालत हो गई तो राज आर्य छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर राज आर्य ने जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। युवती ने यह भी आरोप लगाया था कि सपना ने उसके हाथ पकड़ कर वीडियो बना ली थी और फोटो भी खींच लिए थे। धमकी दी गई कि यदि किसी को कुछ बताया तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहते थे आरोपी

युवती ने आरोप लगाया था कि 4 अप्रैल को राज आर्य और सपना गुप्ता गोरेगांव वेस्ट मुंबई ले गए थे। दोनों ने उसे मुंबई में एक्ट्रेस बनाने और फिल्मी सितारों से मिलाने का झांसा दिया था। जिसके बाद वह उनके साथ मुंबई जाने को राजी हुई थी। वहां पर राज आर्य ने धीरज रेजिडेंसी में 11 अप्रैल को सुबह 4:00 बजे रेप किया। आरोप है कि आरोपी उसको ब्लैकमेल करके देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहते थे।

पुलिस ने दर्ज किया था केस

कैंप पलवल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र करने, छेड़छाड़ करने, विवाह करने के लिए मजबूर और रेप करने की धाराओं के तहत 13 जून को केस दर्ज किया था। इस मामले में कैंप पलवल थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

युवती ने पत्नी से ले रखे थे 1 लाख रुपए उधार

आरोपी राज आर्य ने युवती, उसकी मां समेत अन्य कई लोगों पर मडकौला पुलिस चौकी में 4 जून को केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया है कि युवती उनकी पत्नी सपना के साथ काम कर चुकी है। दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते हैं। युवती ने किसी काम से पत्नी सपना से एक लाख रुपए उधार ले रखा था। युवती को करीब ढाई तीन साल से जानते थे। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था।

पति-पत्नी की बनाई अश्लील वीडियो

राज का आरोप है कि 31 मई को युवती ने कॉल कर उन्हें अपने घर बुलाया। वहां उसकी मां, मौसी समेत अन्य लोग मौजूद थे। उन लोगों ने दोनों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। पति- पत्नी के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके साथ लूटपाट भी की। नकदी व मोबाइल फोन आदि लूट लिए। इस पर मंडकौला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

बदनामी के डर से जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

मृतका की मां का कहना है कि बेटी ने बदनामी के डर से परेशान होकर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में पहले ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर देर रात रेफर कर दिया गया। परिजनों ने युवती को नीलम पुल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : हरियाणा में बारिश का अलर्ट