Randeep Surjewala: रणदीप सुरजेवाला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांगी सुरक्षा, कहा- ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी मिली

0
106
Randeep Surjewala: रणदीप सुरजेवाला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांगी सुरक्षा, कहा- ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी मिली
Randeep Surjewala: रणदीप सुरजेवाला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांगी सुरक्षा, कहा- ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी मिली

हाईकोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांगा जवाब
Randeep Surjewala, (आज समाज), चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने परिवार और खुद की जान का खतरा होने हवाला देते हुए सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। याचिका के माध्यम से सुरजेवाला ने बताया कि 11 और 13 सितंबर को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से धमकी भरे आॅडियो नोट्स और कॉल आए, जिसमें उन्हें ग्रेनेड लॉन्चर से उड़ाने की धमकी दी गई।

सुरजेवाला के वकील ने कोर्ट में यह तर्क भी दिया कि अन्य पूर्व सांसदों और विधायकों को मोबाइल सुरक्षा दी गई है, जबकि उन्हें इससे वंचित रखा गया है। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर सहगल ने केंद्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर 10 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।

सुरक्षा पर हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा था जवाब

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा नई सिक्योरिटी रिव्यू के बाद राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को दी गई वाई+ श्रेणी की सिक्योरिटी वापस लेने का प्रस्ताव दिया था। केंद्र की याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस कुलदीप तिवारी ने सुरजेवाला को अपना पक्ष रखने के लिए संबंधित अथॉरिटी के समक्ष उपस्थित होने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि सुरजेवाला को यह साबित करने का मौका मिलना चाहिए कि उन्हें अभी भी खतरा है। इसके लिए उन्हें जरूरी सबूत पेश करने का अवसर दिया जाए।

सुरजेवाला ने मांगी थी सीआईएसएफ सिक्योरिटी

सुरजेवाला ने खतरों के चलते केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सिक्योरिटी की मांग करते हुए 2016 में एक रिट याचिका दायर की थी। केंद्र द्वारा पूरे भारत में वाई+ सुरक्षा कवर देने का फैसला करने के बाद, 2017 में हाईकोर्ट की एक समन्वय पीठ ने मामले का निपटारा कर दिया था। कोर्ट ने निर्देश दिया कि यदि सिक्योरिटी की श्रेणी बदलने की मांग की जाती है तो अदालत से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है।

गैंगस्टर ग्योंग ने दी थी सुरजेवाला को धमकी

रणदीप सुरजेवाला को ग्योंग बंधुओं से भी धमकी मिली थी, जिसके चलते उन्होंने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में जोगिंद्र ग्योंग के खिलाफ कैथल में केस भी दर्ज हुआ था। जब सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर हुआ, तो जोगिंद्र को शक था कि इसके पीछे रणदीप सुरजेवाला का हाथ है। भाई की मौत के छह महीने बाद उसने सुरजेवाला को धमकी दी थी।