Rajnath Singh: आपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर बड़ा एक्शन, हमें भारतीय सेना पर गर्व

0
94
Rajnath Singh
Rajnath Singh: आपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर बड़ा एक्शन, हमें भारतीय सेना पर गर्व
  • पहलगाम हमले के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे थे रक्षा मंत्री
  • 22 अप्रैल को आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या 

Rajnath On Operation Sindoor, (आज समाज), श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे। पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद रक्षा मंत्री का जेएंडके का यह पहला दौरा था। आतंकियों ने पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी और उसके बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया और 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 ठिकाने नष्ट कर दिए थे। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

आपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों को बधाई दी

राजनाथ, जम्मू-कश्मीर में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कॉर्प्स के मुख्यालय भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान सेना, वायु सेना व अन्य बलों के जवानों से मुलाकात और बातचीत की तथा आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों को बधाई दी। रक्षा मंत्री सशस्त्र बलों से बोले, मैं आज आप सभी के बीच आकर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

रक्षा मंत्री से पहले मैं देश का नागरिक हूं

राजनाथ सिंह ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ‘आपरेशन सिंदूर’ के दौरान जो आपने पराक्रम दिखाया है उस पर पूरे देश को गर्व है। रक्षा मंत्री ने जवानों से यह भी कहा, मैं अभी भले आपका रक्षा मंत्री हूं पर इससे पहले मैं भारत का नागरिक हूं। बतौर रक्षा मंत्री मैं आज, देश के नागरिक के तौर पर भी आपका आभार प्रकट करने यहां पहुंंचा हूं। हमें अपनी सेना पर गर्व है।

आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं

राजनाथ ने कहा, आपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार शुरू की गई अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों से यह भी कहा, मैं आज आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया है।

आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर खात्मा किया

राजनाथ ने कहा, आतंकियों ने लोगों को धर्म पूछकर मारा और हमने कर्म देखकर उनका खात्मा किया। उन्होंने कहा, दुनिया जानती है कि हमारी सेना का निशाना सटीक है और जब हमारे सशस्त्र बल लक्ष्य पर पहुंचते हैं, तो वे गिनती करना दुश्मनों पर छोड़ देते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिज्ञा आज कितनी मजबूत है, यह इससे साफ हो गया है कि हमने पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं की।

भारतीय सशस्त्र बल जोश भी रखते हैं होश भी रखते हैं

रक्षा मंत्री ने कहा, भारतीय बलों ने सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों व बंकरों को जिस तरीके से धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूलेगा नहीं । लोग अक्सर जोश में होश खो बैठते हैं, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने जोश भी रखा और होश भी रखा। सूझबूझ से दुश्मन के ठिकाने तबाह किए। राजनाथ ने कहा, आतंकियों ने पहलगाम में भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया और हमने दुश्मन की छाती पर घाव दिए हैं। पाकिस्तान के जख्मों का इलाज भारत विरोधी व आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करने में ही है।

ये भी पढ़ें: Colonel Sofiya Qureshi के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार