- सड़कों के अलावा कई जगह घर व स्कूल क्षतिग्रस्त
- श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री
Flood Like Situation In Rajasthan, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान में कुछ दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं, जिस वजह से विभिन्न बांधों के द्वार खोलने पड़े हैं और परिणामस्वरूप राज्य में कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, झालावाड़ और धौलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। इसके कारण निचले इलाकों में कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश मौसम विभाग ने अब भी 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को राज्य के 14 जिलों में स्कूल बंद रखे गए। उदयपुर, दौसा और बूंदी में वर्षाजनित हादसों में सड़कों के अलावा घर व स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सोमवार रात को उदयपुर के कोटडा स्थित पीपला ग्राम पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे ढह गए।
झालावाड़ : रेवा नदी में आई बाढ़ में कई गांव जलमग्न
झालावाड़ जिले में भवानी मंडी के पास के कई गांव रेवा नदी में आई बाढ़ में जलमग्न हो गए हैं। परवन नदी के उफान पर होने के कारण बारां-झालावाड़ राजमार्ग भी बंद है। जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर ने बताया कि हालात बदतर हैं और उन्हें ट्रैक्टर से बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करना पड़ा।
अटरू में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज
पूर्वी राजस्थान में कई जगह मंगलवार सुबह 8.30 तक बजे बीते 24 घंटों में गरज के साथ हल्की से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। उत्तरी राजस्थान के कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश हुई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश अटरू (बारां) में 109 मिमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे अधिक है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।