Punjab Weather News : 10 मई से पंजाब में फिर शुरू होगा बारिश का दौर

0
184
Punjab Weather News : 10 मई से पंजाब में फिर शुरू होगा बारिश का दौर
Punjab Weather News : 10 मई से पंजाब में फिर शुरू होगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का दिखेगा असर

Punjab Weather News (आज समाज), चंडीगढ़ : मई के पहले सप्ताह में पंजाब में बारिश और आंधी के दौर जारी रहा। एक तरफ जहां इससे तापमान में कमी दर्ज की गई वहीं कुछ जगह मंडी में किसानों की गेहूं की फसल भीग गई। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज बारे जानकारी देते हुए बताया कि आठ व नौ मई मो प्रदेश में मौसम साफ रहेगा ।

वहीं 10 मई से एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अपना असर दिखाएगी और दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। जिस अनुसार होशियारपुर, नवांशहर, मोहाली, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, बरनाला, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर और आसपास के जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

मौसम साफ लेकिन तापमान में गिरावट

हालांकि मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश का असर मौमस में दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि बुधवार को अधिकतम तापमान में औसतन 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जिससे मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहा।

इस तरह रहेगा प्रमुख शहरों में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में आज हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है, बारिश की भी संभावना है। तापमान 22 से 34 डिग्री के बीच बना रह सकता है। इसके साथ ही जालंधर में बारिश की भी संभावना है। तापमान 23 से 34 डिग्री के बीच बना रह सकता है। लुधियाना में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। तापमान 21.5 से 35 डिग्री के बीच बना रह सकता है। इसके साथ ही पटियाला में आज हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है, बारिश की भी संभावना है। तापमान 22 से 35 डिग्री के बीच बना रह सकता है। मोहाली में बारिश की भी संभावना है। तापमान 24 से 34 डिग्री के बीच बना रह सकता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दशकों से पंजाब के अधिकारों की लूट हुई : डॉ. बलजीत कौर