Delhi Weather Update : दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

0
81
Delhi Weather Update : दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
Delhi Weather Update : दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

तेज आंधी से गिरे दर्जनों पेड़, कई जगह गाड़ियों को नुकसान

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : मई शुरू होते ही दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दरअसल कल देर रात से ही तेज हवाओं और आंधी का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके बाद अलसुबह भारी बारिश हुई। बारिश के चलते पिछले कई दिन से चल रहा गर्मी का सिलसिला थम गया। वहीं आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिर गए और इनकी चपेट में आने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई।

मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि चार मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान कई जगह आंधी आने के साथ ही बारिश होने का भी अनुमान है। तेज बारिश के चलते कई जगह सीवरेज जाम की समस्या सामने आई और पानी सड़कों पर एकत्रित हो गया।

सुबह तीन बजे शुरू हुआ बारिश का सिलसिला

एक तरफ जहां रातभर धूल भरी आंधी चलती रही तो बिजली कटों ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई। वहीं अलसुबह तीन बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जिसने धीरे-धीरे तेज बारिश का रूप धारण कर लिया। बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनट 3 पर टिन की छत गिर गई।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आया मौसम में बदलाव

मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते ही मौसम में यह बदलाव आया है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 मई की रात से 4 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 5 और 6 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी कर चुका है।

40 डिग्री से ऊपर था तापमान

24 से 28 अप्रैल तक तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया था। लेकिन 29 अप्रैल से तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी। इस दिन तापमान सामान्य से नीचे चला गया और तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।। 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली की जनता अगले 20 दिन में देखेगी बदलाव : रेखा गुप्ता