Punjab Weather Update : पंजाब के 16 जिलों में आज बारिश-आंधी का अलर्ट

0
246
Punjab Weather Update : पंजाब के 16 जिलों में आज बारिश-आंधी का अलर्ट
Punjab Weather Update : पंजाब के 16 जिलों में आज बारिश-आंधी का अलर्ट

एक जून को प्रदेश में सामान्य रहा तापमान, कई जिलों में कल भी हुई थी बारिश

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में आज भी मौसम खुशनुमा रहेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज भी 16 जिलों में बारिश, तेज हवाएं और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है उनमें अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मानसा, बठिंडा , फिरोजपुर में आंधी, बिजली गिरने की संभावनाएं हैं।

वहीं तीन जून को भी प्रदेश के लुधियाना, अमृतसर, फिरोजपुर, जालंधर, पटियाला, बठिंडा , संगरूर, मानसा, मोहाली, होशियारपुर, गुरदासपुर आदि में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी है। बीते दिन राज्य के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ सिर्फ 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य के आसपास रहा। इस बीच बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देश में समय से पहले पहुंचा मानसून

वहीं मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी करके कहा है कि मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। आम तौर पर जहां मानसून एक जून के आसपास केरल पहुंचता है वह आठ दिन पहले ही केरल पहुंच गया है। इसके साथ ही मुंबई सहित देश के तटीय प्रदेशों में जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस बार देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

धान के लिए जरूरी है सामान्य बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष देश में समय से करीब एक सप्ताह पहले ही मानसून की एंट्री हो चुकी है। यही नहीं यदि मौसम की गतिविधियां सामान्य रहती हैं तो देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। यदि ऐसा रहता है तो धान के सीजन में पंजाब के किसानों को भूमिगत जल पर कम से कम निर्भर रहना पड़ेगा। सामान्य बारिश से जहां फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी वहीं भूमिगत जल का लेवल भी बढ़ेगा जोकि सभी के लिए अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : आयकर अधिकारी के घर से मिला करोड़ों रुपए का सोना व नकदी