Rahul Gandhi called PM, sought help for Wayanad: राहुल गांधी ने पीएम को किया फोन, वायनाड के लिए मांगी मदद

0
385

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने संसदीय क्षेत्र के लिए फोन पर बात की। राहुल गांधी ने शुक्रवार को वायनाड में लोगों को बाढ़ और भूस्ख्लन से हो रही परेशानियों के बारे में पीएम से बात की और उनके लिए सहायता मांगी। बता दें कि इस समय केरल, महाराष्ट्र और कई जगहों पर बाढ़ की वजह से लोग परेशान हैं। राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और उन्होंने शुक्रवार को केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति के बारे में पीएम से बातचीत की और उनसे सहायता मांगी। वायनाड से सांसद गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की और केरल खासकर वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव सहायता की मांग की। उनके ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए हर जरूरी सहायता का भरोसा दिया है।’ इससे पहले देश कई हिस्सों और केरल में आई भयावह बाढ़ पर चिंता प्रकट करते हुए राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।’