PSEB Class 12th Result : आज जारी होगा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परिणाम

0
82
PSEB Class 12th Result : आज जारी होगा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परिणाम
PSEB Class 12th Result : आज जारी होगा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परिणाम

दोपहर तीन बजे होगा घोषित, इस तरह जाने अपना रिजल्ट

PSEB Class 12th Result (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)आज दोपहर 3 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। इस संबंधी जानकारी साझा करते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आज दोपहर यानी 14 मई को परीक्षा परिणाम ठीक 3 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमर पाल सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट सिर्फ वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा। कोई गजट नहीं छपेगा। यह रिजल्ट छात्रों की तत्काल जानकारी के लिए होगा। इसमें किसी भी तरह की खामी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।

तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

ज्ञात रहे कि इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में पूरे पंजाब में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड पहले दिन से ही समय पर परिणाम घोषित करने की तैयारी में था, ताकि विद्यार्थियों को बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में डीएमसी केवल उन्हीं विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी में घोषित की जाएगी, जिन्होंने आवेदन किया है। बाकी विद्यार्थियों को डीजी लॉकर से इसे प्राप्त करना होगा। छात्रों को PSEB वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परिणाम रहा शानदार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा पिछले रोज (मंगलवार को) 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। पंजाब का 12वीं का रिजल्ट 92.47 % रहा है। परीक्षा में 92 हजार 020 स्टूडेंट अपीयर हुए थे। इनमें से 85 हजार 92 ने परीक्षा पास की है। परीक्षा में 43 हजार 692 लड़के पास हुए हैं, जबकि 41 हजार 400 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। इसी तरह, 10वीं में 1 लाख 9 हजार 678 स्टूडेंट अपीयर हुए थे। इनमें से 1 लाख 3 हजार 631 ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम 94.49 % रहा है। परीक्षा में 48 हजार 892 लड़कों और 55 हजार 560 लड़कियों ने परीक्षा पास की है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम