अब सफर होगा सुहाना: केजरीवाल और भगवंत मान ने दिखाई वॉल्वो बसों को झंडी

0
281
Kejriwal and Bhagwant Mann Flag Off Volvo Buses
Kejriwal and Bhagwant Mann Flag Off Volvo Buses

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बुधवार दोपहर को जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाली सरकारी वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाई। जालंधर बस स्टैंड में एक बड़ा मंच बनाया था। इस पर अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के अलावा जालंधर के विधायक और परिवहन मंत्री मौजूद रहे।

सुरक्षा की दृष्टि से दो बार बदला कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम में पहले पूरे पंजाब से विधायकों को बुलाया गया था और इसको एक मेगा शो बनाने की तैयारी थी, लेकिन मंगलवार दोपहर को विधायकों की मौजूदगी को टीम केजरीवाल ने रद्द कर दी है। इस दौरान शहर की व्यवस्था चाक चौबंद थी। उधर, बस स्टैंड पर दो बार कार्यक्रम स्थल को बदला गया। पहला स्थान इसलिए बदला गया क्योंकि सामने फ्लाईओवर था।

टीम दिल्ली व कमिश्नर ने कहा कि फ्लाईओवर बंद नहीं किया जा सकता, खतरा भी अधिक है। फिर पानी की टंकी के पास कार्यक्रम रखा गया लेकिन वहां टंकी की हालत खस्ता होने के कारण वहां से भी हटाकर अब शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास का स्थान तय किया गया है।

यह रहेगा वाल्वो बसों का टाइम टेबल

Kejriwal and Bhagwant Mann Flag Off Volvo Buses
Kejriwal and Bhagwant Mann Flag Off Volvo Buses

बुधवार को अमृतसर और जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसें रवाना होंगी। यह सेवा शुरू होने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ट्रांसपोर्ट माफिया का कब्जा भी खत्म होगा। पंजाब रोडवेज के अमृतसर-2 के जनरल मैनेजर हरवरिंदर सिंह गिल ने बताया कि अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रोडवेज अमृतसर-1 की बस सुबह 9:20 बजे और जालंधर से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर रात को 8:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।

सुबह 2:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से यह एसी वोल्वो बस अमृतसर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह पंजाब रोडवेज अमृतसर-2 की दोपहर 1:40 बजे अमृतसर से और सायं 4:20 बजे जालंधर बस अड्डा से चलकर रात 12:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।

बसों की ऑनलाइन होगी बुकिंग

जीएम गिल ने बताया कि वोल्वो बसों में सफर करने के लिए टिकटों की आॅनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। बसों की समयसारिणी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट तक का किराया 1,380 रुपये, जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट का किराया 1,160 रुपये और लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट तक का किराया 990 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा 10 रुपये आॅनलाइन का अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा।

पटियाला से किराया होगा 835 रुपये

Volvo Bus
Volvo Bus

पटियाला बस अड्डे से पहले दिन शाम चार बजे एक बस नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी, जबकि अगले दिन यानी 16 जून से रोजाना दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर और दूसरी बस शाम चार बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जाएगी। इन बसों का किराया 835 रुपये प्रति सवारी होगा।

दोपहर 12 बजे पटियाला से जाने वाली बस नई दिल्ली एयरपोर्ट पर शाम छह बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी। यह बस यहां से सुबह डेढ़ बजे पटियाला के लिए चलेगी। जबकि शाम चार बजे पटियाला से चलने वाली दूसरी बस रात 10 बजे नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और वहां से अगली सुबह छह बजे रवाना होगी।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE