Gurugram News: गुरुग्राम में स्कूल को डबल शिफ्ट करने का विरोध, छात्रों ने किया रोड जाम

0
77
Gurugram News: गुरुग्राम में स्कूल को डबल शिफ्ट करने का विरोध, छात्रों ने किया रोड जाम
Gurugram News: गुरुग्राम में स्कूल को डबल शिफ्ट करने का विरोध, छात्रों ने किया रोड जाम

विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों शिक्षा अधिकारी को सौंप चुके ज्ञापन
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: जिले के फर्रुखनगर में स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को डबल शिफ्ट में बदलने पर छात्रों का गुस्सा फूट गया। गुस्साएं छात्राओं ने झज्जर चौक पर जाम लगाकर दिया। इस दौरान छात्रों ने सरकार और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

छात्राओं और पेरेंट्स का कहना हो कि यह एक मॉडल सीबीएसई स्कूल है, जहां दूर-दराज से छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने आती हैं। छात्राओं का कहना है कि दोहरी पारी से उनकी पढ़ाई और सुरक्षा प्रभावित होगी।

विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी

विद्यालय में पहले से ही बुनियादी सुविधाओं की कमी है। शौचालयों की संख्या सीमित है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने इस फैसले का विरोध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

विद्यार्थियों ने बताया कि जिस विद्यालय को यहां शिफ्ट करने की योजना है, वहां पहले से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं चल रही हैं। उसी पारी में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी संचालित की जा सकती हैं।

सीबीएसई की अनुमति जरूरी

स्कूल में बुनियाद सेंटर सुबह 8 बजे से दोपहर 2:50 बजे तक चलता है। इसके समय में बदलाव संभव नहीं है। विद्यालय को दो पारी में बदलने से पहले सीबीएसई की अनुमति भी आवश्यक है। दो पारी में खेल, साफ-सफाई, बिजली-पानी का प्रबंधन भी मुश्किल होगा।

यह भी पढ़े : आज पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना

यह भी पढ़े : गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए 3 युवकों की डूबने से मौत