प्रॉपर्टी आईडी की गलतियां दूर करने के लिए कैंप 27 से

0
329
प्रॉपर्टी आईडी की गलतियां दूर करने के लिए कैंप 27 से

प्रवीण वालिया, करनाल:
प्रॉपर्टी आई.डी. में त्रुटियां दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में कल 27 मई से 31 मई तक मेगा कैंप लगाने का फैसला किया है। इन कैम्पो में नाम, एरिया और पता की त्रुटियां ठीक की जाएंगी।

तीन-चार महीने चलेगा ये अभियान

नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां ठीक करने के लिए निगम कार्यालय में तीन-चार महीने तक याशी कंपनी के कर्मचारियों ने एक अभियान के रूप में काम किया। इसमें हजारों नागरिकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। इसके बावजूद भी नागरिकों की त्रुटियों को लेकर शिकायतें बनी रही। इसे लेकर वार्ड पार्षदों ने भी मांग की थी कि वार्ड अनुसार कैम्प लगाकर त्रुटियों को दूर किया जाए।

वार्ड अनुसार लगेंगे कैंप

निगमायुक्त ने बताया कि सभी वार्डों में इन कैम्पो के लिए अलग-अलग तिथियां और जगहें नश्चित किए गए हैं। इसके तहत 27 मई को वार्ड 1 से वार्ड 4 में आयोजित किए जाएंगे। वार्ड 1 का कैम्प सम्बंधित नगर पार्षद (एम.सी.) नवीन कुमार के बसंत विहार स्थित कार्यालय में लगेगा। वार्ड 2 का कैम्प बुढाखेड़ा के गुरूद्वारा साहिब में लगाया जा रहा है। वार्ड 3 का शिविर राजीव पुरम की गली नम्बर-3 स्थित गुरू रविदास मंदिर में लगेगा, जबकि वार्ड नम्बर-4 का कैम्प दुर्गा कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में लगेगा। उन्होंने बताया कि 28 तारीख को वार्ड 5 से लेकर वार्ड 8 में कैम्प लगाए जाएंगे, जिसमें वार्ड 5 का कैम्प सेक्टर-4 व 5 के सामुदायिक केन्द्र में लगेगा। वार्ड 6 के नागरिकों के लिए यह कैम्प दहा जागीर गांव के अटल सेवा केन्द्र में लगाया जाएगा। वार्ड 7 का कैम्प सम्बंधित नगर पार्षद के कार्यालय में और वार्ड 8 का कैम्प सेक्टर-6 के सामुदायिक केन्द्र में लगेगा।

29 मई को यहां लगेगा कैंप

उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार 29 मई को वार्ड-9, 10, 11 व 12 में कैम्प लगेंगे। इसके तहत वार्ड 9 का कैम्प सेक्टर-9 के सामुदायिक केन्द्र में, वार्ड-10 का कैम्प सेक्टर 13 एक्सटेंशन के सामुदायिक केन्द्र में, वार्ड 11 का कैम्प मॉडल टाऊन के गुरूद्वारा साहिब में तथा वार्ड-12 का कैम्प शहर के सनातन धर्म मंदिर में लगेगा।

30 मई को कैंप रहेगा यहां

निगमायुक्त ने बताया कि 30 मई को वार्ड-13, 14, 15 व 16 में कैम्प लगेंगे। इसके तहत वार्ड 13 का कैम्प सदर बाजार के चित्र गुप्त मंदिर में, वार्ड 14 का कैम्प सम्बंधित एम.सी. के कार्यालय में, वार्ड-15 का कैम्प भी इसी वार्ड के एम.सी. कार्यालय में तथा वार्ड-16 का कैम्प बहादुर चंद कॉलोनी के शिव मंदिर में लगेगा।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग कैथल द्वारा निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

ये भी पढ़ें : स्कूल ऑफ इंटरडिसीप्लिनरी एंड एप्लायड साइंसेस में उपलब्ध हैं एम.एससी. पाठ्यक्रम

ये भी पढ़ें : ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE