CM Window : निश्चित समय पर सीएम विंडो से मिली समस्याओं का निदान होगा : अतिरिक्त उपायुक्त

0
55
CM Window
  • प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयार
  • अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से सीएम विंडों पर आई समस्याओं का लिया अपडेट

 

Aaj Samaj (आज समाज),CM Window,पानीपत : मुख्यमंत्री विंडो पर मिलने वाली शिकायतों का अधिकारी तन्मयता से निदान करें। आमजन की समस्याओं को निदान करना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। उन समस्याओं का निश्चित समय अवधि में निदान करना है जो सीएम विंडो पर लगाई गई हैं। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज ने जिला सचिवालय में शुक्रवार को सीएम विंडो से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट को अच्छी तरह से फाइल करें। उसे साफ शब्दों में लिख कर भेजे। उन्होंने बैठक में विभाग अनुसार सीएम विंडो में डाली गई शिकायत कर्ताओं की शिकायत का अपडेट भी अधिकारियों से लिया।

 

सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायत समाधान के बिना नहीं रहनी चाहिए

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जहां-जहां अवैध अतिक्रमण किया हुआ है उस पर संज्ञान ले व जिन शिकायतकर्ताओं ने अवैध अतिक्रमण के संदर्भ में सीएम विंडो लगाया है उन्हें संतुष्ट करें। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायत समाधान के बिना नहीं रहनी चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायतों का समय रहते निदान करें। सरकार की यह प्राथमिकता है इसका हम सबको पालन करना है। उन्होंने ऐसे विभागों से पूरा विवरण लिया जिन विभागों में सीएम विंडो से संबंधित शिकायतें लंबित है।

 

समस्या के समाधान में रूकावट आ रही है उन्हें प्रशासन को बताएं

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जहां समस्या के समाधान में रूकावट आ रही है उन्हें प्रशासन को बताए उनका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सुझाव भी दिए व समस्याओं को समय अवधि में पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद गौरव, सीटीएम टीनू पौसवाल, डीएफओ विजय लक्ष्मी, डीडीपीओ विशाल पारासर, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, सौरभ शर्मा, अनिल शर्मा, ललिता दलाल, बीडीपीओ शक्ति सिंह, नितिन यादव, विवेक, एसडीओ कृषि विभाग राधेश्याम गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE